रांची।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु हैदराबाद एवं रक्सौल के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
यह स्प्ेाशल ट्रेन हैदराबाद से 07005 नंबर के साथ दिनांक 28 जून, 2018 तक चल रही स्प्ेाशल ट्रेन के परिचालन में 26 जुलाई, 2018 तक विस्तार किया गया एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल से 07006 नंबर के साथ दिनांक 01 जुलाई, 2018 तक चल रही स्प्ेाशल ट्रेन के परिचालन में 29 जुलाई, 2018 तक विस्तार किया गया है।
यह ट्रेन हैदराबाद से (प्रत्येक गुरूवार) 07005 नंबर के साथ दिनांक 05, 12, 19 एवं 26 जुलाई, 2018 को रक्सौल के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार रक्सौल से (प्रत्येक रविवार) 07006 नंबर के साथ दिनांक 08, 15, 22 एवं 29 जुलाई, 2018 को हैदराबाद के लिए रवाना होगी।
उल्लेखनीय है कि इस गाडी को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के कारण रद््द की गई गाडी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है।
इस गाड़ी में 02-एसएलआर, 06- सामान्य कोच, 10-स्लीपर कोच, 04-एसी-3 कोच एवं 01-एसी-2 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।
Comments are closed.