रांची।


सूबे में पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया है कि हर जिले में दरोगा से लेकर डीएसपी तक की जिम्मेवारी तय की जाए। मंगलवार को सीधी बात कार्यक्रम में मामलों की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि सभी जिलों में तैनात डीएसपी मौज कर रहे हैं।प्रतिदिन डीएसपी करे थानों का निरीक्षण ।।