रांचीः रविवार को मुख्यमंत्री रधुवर दास ने राज्य के पहले टॉमा सेंटर का उद्घाटन किया इसके अलावा पावर ग्रिड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की सहयोग से बनने वाली विश्रामर्गह और रिम्स प्रशानिक भवन और 500 बेड के हॉस्टल का भी उद्वघाटन किया गया । इसके बाद मुख्यमंत्री ने डॉक्टरो के साथ बैठक भी की ।

मुख्यमं ने कहा रिॅस में ज्यादातर गरिब मरिज इलाज के लिये आते है और साथ में उनके परिजन भी आते है रिम्स में साथ आये परिजनो की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हे काफी मुश्किलो का सामना करना पडता हैै उन्हे होटल या किराये का सहारा लेना पडता है ।उनकी इस पिडा को कम करने के उद्वेश्य से ही इस विश्राम सदन को बनाया गया है जो गरिब परिवार को समर्पित है ।
15 करोड़ा के लागत से बनाया जा रहा है विश्राम सदन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा रिम्स झारखण्ड का गर्व है रिम्स आधुनिक सुविधाव से युक्त संस्थान के तौर पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है इसे और सुविधाजनक बनाने के लिये इस निमित 23 करोड 82 लाख की लागत से प्रशासनिक भवन 64 करोड की लागत से टॉमा सेंटर और 89. 70 की लागत से छात्राओं के लिये हॉस्टल का उद्घाटन किया गया है साथ ही मरिजो के साथ आये परिजनो को ठहरने के लिये 245 बेड के विश्राम सदन की आधार शिला रखते हुये मुझे बेहद खुशी हो रही है।
23 सितंबर तक 57 लाख परिवारो को 5 लाख का निःशुल्क गोल्डेन कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना का शुभरंभ झारखण्ड से 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री ने किया था जिसके तहत अब तक 57 लाख परिवारो को गोल्डेन कार्ड दिया गया है और 5लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित कर दिया जायेगा और मुझे इस बात की खुशी है। कि रिम्स और सदर अस्पताल ने इस योजना पर बेहतर कार्य किया है।