रांची। रविवार को जतरा टाँड़ मैदान, पिस्का मोड़ मे “मुहल्ला विचार मंच” के तत्वावधान मे वार्ड नं- 32,33 एवं 34 के नागरिकों की समस्याओं को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा मे क्षेत्र के स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री सी पी सिंह, वार्ड नं33 के पार्षद अशाेक यादव एवं वार्ड 34 के रामाधार सिंह के समक्ष लोंगो ने ड्रेनेज- सिवरेज निर्माण के नाम पर लोगों को परेशान करने का मामला प्रमुखता से उठाया। वार्ड 34 के विजय पांडे जी ने कहा कि सड़क को बेतरतीब तरीके से खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसके रोज कोई न कोई गिरता है। गर्मी मे धुल से और बरसात मे कीचड़ से लोग परेशान हाे रहे हैं। वार्ड 34 के गाैरी शंकर सारंगी ने कहा कि सरकार को कोई भी काम गंभीरता, जबाबदेही और समयबद्ध योजना के साथ शुरू करना चाहिए । वार्ड 32 के उत्तम यादव जी ने वार्ड 32 से वार्ड 36 तक की सभी आम समस्याओं से अवगत कराया।वार्ड 33 के अमृतेश पाढक समेत कई स्थानीय लोगों ने जतरा टाँड़ मैदान से नीचे तक के लोगों को वार्ड 33 एवं 34 के बीच फंसकर उपेक्षा व नुकसान को लेकर शिकायत की। सभा मे सड़क,बिजली,पानी,डीप बोरिंग,नाली एवं साफ सफाई समेत सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा भी उठा। मंत्री महोदय ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनने के बाद अगले आठ से दस दिनों मे समाधान का आश्वासन दिये। मंच के आम सभा मे तय किया गया कि मंत्री महोदय के आश्वासन से आशा है कि काम पुरा हो जायगा अन्यथा 15 दिनों तक इंतजार के बाद मुहल्ला विचार मंच जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से क्रमबद्ध आंदोलन करेगी। आज के कार्यक्रम का संचालन बिरेन्द्र प्रसाद(बिल्लू जी)ने किया। सभा को सफल बनाने मे सुमन विद्य ,राजीव रंजन सिंह,डा० सत्यप्रकाश मिश्रा, कमलेश यादव,ललित आेझा जी, अमित राज ठाकुर,सुशांत सुमन,रंजन जी,संतोष सहाय,मिंटु जी,विनाेद जी,दिलिप गुप्ता,नरेन्द्र प्रसाद,सुरेन्द्र साहु,निशांत जयसवाल,गाैरव साहू,साेनी नायक समेत कई लोगों का सहयोग रहा। सभा मे सभी संबधित वार्डाें के सैकडो़ लोग उपस्थित हुए।
Comments are closed.