रांची -मुख्यमंत्री रघुवर दास से परिवहन सेवा उपलब्ध करानेवाली कंपनी हाइपरलूप ट्रांस्पोर्टेशन टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधियों ने झारखंड मंत्रालय में मुलाकात की
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास से परिवहन सेवा उपलब्ध करानेवाली कंपनी हाइपरलूप ट्रांस्पोर्टेशन टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधियों ने झारखंड मंत्रालय में मुलाकात की। इस दौरान कंपनी ने रांची शहर में व रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो के बीच ट्यूब आधारित ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम बनाने का प्रस्ताव दिया। कंपनी की तकनीक का प्रजेंटेशन भी दिया। कंपनी ने पी0पी0पी0 मोड पर काम करने की इच्छा जतायी। इसके तहत प्रोजेक्ट का सारा खर्च कंपनी द्वारा ही वहन किया जायेगा। हाइपरलूप के चेयरमैन श्री बी0जी0 ग्रीस्ता ने बताया कि कंपनी मैग्नेट या वैक्यूम आधारित तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिससे ऊर्जा भी कम खर्च होती है और गति भी काफी तेज होती है। यात्रियों को भी परेशानी नहीं होती है। इसके निर्माण का खर्च भी मेट्रो या हाई स्पीड ट्रेन से काफी कम आता है। ऊर्जा के लिए कंपनी द्वारा सोलर रूपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है। श्री ग्रीस्ता ने कहा कि झारखंड में इसके निर्माण में खर्च और भी कम आयेगा क्योंकि यहां लगभग सारा कच्चा माल मिल जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री दास ने कंपनी को 16-17 फरवरी को होनेवाले इंवेस्टर समिट में शामिल होने का न्योता दिया। कंपनी इस दौरान अपना प्रजेंटेशन भी पेश करेगी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री अमित खरे, श्री आर0के0 श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री ए0के0 सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक श्री के0 रवि कुमार समेत कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.