क्या रघुवर दास का विकल्प खोज रहा भाजपा आलाकमान


प्रदीप (दीपू)
रांची।
झारखंड की पहली पूर्ण बहुमत की सरकार के मुखिया रघुवर दास के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं कहा जाएगा। घनयी दिल्ली में वे जब भाजपा प्रमुख अमित शाह से मुलाकात कर निकले तो तुरंत बाद आई एक तस्वीर ने झारखंड के सियासी पारे को परवान चढा दिया। रघुवर के धुर विरोधी अर्जुन मुंडा सुर्ख लाल गुलाबों का गुलदस्ता पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट कर रहे थे। खबर आई कि मुंडा ने राज्य के सियासी हालात से मोदी को अवगत कराया है। उधर अमित शाह.से रघुवर की मुलायम की कोई तस्वीर जारी तक नहीं की गयी।
इससे इतर शाम में कद्दावर नेता सरयू राय की नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात ने भी रघुवर कैंप को असहज किया। जाने से पहले सरयू राय ने शिबू सोरेन की जमकर तारीफ कर डाली। गौरतलब है कि रघुवर ने हाल के दिनों में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को खूब भलाबुरा कहा है