रांची।
मंत्री सरयू राय ने अपने विधान सभा क्षेत्र को टीबी की बीमारी से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। वह अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम के निवासियों की टीबी मेडिकल जांच करायेंगे, ताकि पता चल सके कि इस क्षेत्र मे रहनेवाले कितने लोगों में टीबी का लक्षण उत्पन्न हो रहा है, कितने लोग टीबी से ग्रस्त हो चुके हैं और कितनों की बीमारी गंभीर हो चुकी है. इसके लिये बस्तियों और मुहल्लों मे टीबी जांच शिविर लगाये जायेंगे. इसके बाद ऐसे सभी लोगों की मुफ़्त जांच कराने की व्यवस्था की जायेगी जो इस बीमारी से ग्रस्त हो चुके हैं.
रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में आज विश्व यक्ष्मा (टीबी) दिवस पर टीबी मुक्त झारखंड बनाने के लिये आयोजित समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे संबोधन के उपरांत श्री राय ने वहां उपस्थित अधिकारियों और चिकित्सकों से इसमें सहयोग करने के लिये कहा. आयोजकों ने श्री राय के इस निर्णय के लिये उनकी सराहना की और इसकी घोषणा भी की. उन्होने इसमें पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया. श्री राय ने कहा कि वे टीबी मुक्त पश्चिमी जमशेदपुर बनाने का संकल्प पूरा करेंगे.
ज्ञातव्य है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की घोषणा की है. यदि सभी विधायक एवं सांसद इस दिशा में सक्रिय हो जायें और अपने अपने क्षेत्र को टीबी मुक्त करने मे लग जाये तो प्रधानमंत्री का यह संकल्प पूरा हो जायेगा और देश को एक गंभीर बीमारी से छुटकारा मिल जायेगा.
Comments are closed.