रांची ।
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की जोरदार जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को लेकर पूरे देश में एक आंधी है। नोटबंदी सहित मोदी जी की सारी योजनाएं जनता ने समझी है ,स्वीकार की है और इसका परिणाम दिखने लगा है। श्री दास ने कहा है कि पूरा विश्व मान चुका है कि मोदी जी एक करिश्माई व्यक्तित्व हैं और इनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों तक पहुचेगा। श्री दास ने कहा कि बीजेपी को अब तक कुछ प्रदेश तक ही सीमित पार्टी समझना भूल है। उत्तर पूर्व और कश्मीर से लेकर केरल तक पार्टी की पैठ है। इस महाविजय ने साबित कर दिया कि यह देश बीजेपी ,मोदी जी और अमित शाह के हाथो सुरक्षित है और विकास की नयी परिभाषा गढ़ेगी।
Comments are closed.