रांची।
रांची। प्याज़ की बढ़ती क़ीमत पर बाज़ार में हस्तक्षेप करने और राज्य में प्याज़ की आवक बढाकर मूल्य स्थिर करने एवं नियंत्रित करने पर निर्णय लेने के लिये खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कल शाम 4 बजे अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलायी है. राज्य में गठित मूल्य स्थिरीकरण कोष के माध्यम से प्याज़ एवं अन्य जिंसों की बढ़ रही क़ीमत पर नियंत्रण करने की रणनीति बैठक में तय की जायेगी. कृषि उत्पादन बाज़ार समिति एवं अन्य मंडियों मे प्याज़ के थोक भाव के अनुरूप उचित मूल्य पर खुदरा बाज़ार में भी खाद्य सामग्री मिले यह सुनिश्चित करने के लिये समस्त प्रशासनिक व्यवस्था को गतिशील करना बैठक का मुख्य उद्देश्य है.
बैठक के निर्णयोपरांत मूल्य स्थिरीकरण में भूमिका निभानेवाले व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी इस बारे में सलाह ली जायेगी और इसके लिए उन्हें गतिशील किया जायेगा.
Comments are closed.