रांची।
11 जून की संध्या 8.15 बजे के आस पास धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 शालीमार से गोलचक्कर के बीच सड़क पर एक रिलायंस पेट्रोल के टैंकर को रोककर संदीप और रवि नाम के दो युवक लूटने के लिए रोक रहे थे। तभी टाइगर 17 के जवानों ने खदेड़कर दोनों युवकों को पकड़ा। उनके पास से एक देशी कट्टा और 3 गोली 315 बोर का भी बरामद किया गया। ज्ञात हो कि संदीप मियां मार्किट सेक्टर 3 और रवि हटिया स्टेशन रोड में रहता है। ज्ञात है कि सन्दीप कई मामलों में पहले ही जेल जा चुके हैं।
एसएसपी महोदय ने टाइगर 17 के जवानों को इनाम देने की घोषणा की।
Comments are closed.