रांची।
महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी आतिशी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 61 रन बनाकर पुणे को छह विकेट से जीत दिलाई. धोनी की इस फिनिशिंग पारी ने सभी आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए. धोनी ने दिखा दिया वे कमजोर नहीं पड़े हैं.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए शनिवार के मैच में उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें ‘बेस्ट फिनिशर’ क्यों कहा जाता है. धोनी ने मैच के दौरान अहम वक्त में 34 गेंदों पर तीन छक्के और पांच चौके लगाए और 61 रन बनाकर हैदराबाद सनराइजर्स को 6 विकेट से हरा दिया.
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान भी धोनी के कायल हैं. शाहरुख खान ने भी धोनी की काफी तारीफ की है. शाहरुख ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि वो अगली बार आईपीएल के ऑक्शन में किसी भी हाल में धौनी को खरीदना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘यार मैं तो उसको अपना पजामा बेच के भी खरीद लूं, वो आए तो ऑक्शन में.’
बता दें कि धोनी की बेहतरीन पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी वाहवाही होने लगी. अर्धशतकीय पारी खेलने वाले धोनी ने पुणे को उस स्थिति पर जीत के करीब ले गए जब 30 बॉल पर 62 रन चाहिए था. 19वें ओवर में भुवी गेंदबाजी करने आए थे, उस वक्त टीम 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए था. इस ओवर में धोनी ने 2 चौके एक छक्का जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की, साथ ही इस ओवर में कुल 19 रन बने. आखिरी ओवर के आखिरी गेंद पर धोनी ने चौका जड़कर मैच भी जिताया.
गौरतलब है कि आईपीएल के अगले सीजन में दस साल के कॉन्ट्रैक्ट के बाद एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों की दोबारा से नीलामी होगी ऐसे में अगले साल आईपीएल नीलामी में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी सबसे बड़े चेहरे के रूप में मौजूद होंगे. 35 वर्षीय धोनी की सेवाओं के लिए निलंबन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स के बीच बोली को लेकर मुकाबला देखना दिलचस्प होगा.
इसके अलावा अपने व्यस्त कार्यक्रमों के चलते अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को वक्त न दे पाने के कारण शाहरुख ने निराशा जाहिर की है. शाहरुख ने कहा, मैं टीम के अधिकांश मैचो में भाग लेना चाहता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से काम की वजह से मैंने कई मैच मिस किए. हालांकि इंशाअल्लाह इम्तियाज (अली) की फिल्म आईपीएल के खत्म होने के बाद शुरू होगी, इसलिए अब मैं अधिक मैचो में भाग ले सकता हूँ.
Comments are closed.