रांची-डिजिधन मेला समापन समारोह

73
AD POST

 

रांची।
काले धन ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला बनाया, पिछले 70 वर्षों में देश कि अर्थ व्यवस्था चरमरा गयी थी, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विमुद्रीकरण के माध्यम से रोकने का काम 8 नवम्बर 2016  को किया था, झारखण्ड ने देश को डिजिटल के क्षेत्र में आगे बढाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास शुक्रवार को झारखण्ड मंत्रालय में आयोजित डिजिधन मेला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर के 126 वी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा ने ‘भीम आधार’की शुरुवात करेंगे जो हमारे देश को डिजिटल बनाने में मत्वपूर्ण भूमिका निभेगा। श्री दास ने कहा कि झारखण्ड सरकार ने बैंक के साथ समन्वय बना कर राज्य में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा  देने का काम किया, साथ ही आई टी विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीण क्षेत्र में प्रशिक्षण के जरिये लोगो को जागरूक करने का काम किया है| श्री दास ने ख़ुशी जाहित्र करते हुए कहा कि झारखण्ड का साहेबगंज जिला पूर्ण रूप से डिजिटल हो चूका है| यहाँ के 12.5 लाख की आबादी डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिया अपना भुगतान कर रही है जिसमे से 44 हजार व्यापारी भी शामिल है।साथ ही प्रधानमंत्री ने हमारे राज्य के दो उपायुक्त बोकारो और जमशेदपुर को डिजिटल क्षेत्र में लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए सम्मानित कर चुके है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल में ही एक लाख सखिमंडल को मोबाइल फ़ोन दे कर झारखण्ड को डिजिटल के क्षेत्र में मजबूत बनाने का काम किया है| आने वाले समय में सरकार 95 हजार सखी मंडल को भी मोबाइल फ़ोन देगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के 22 जिलों को सम्मानित करेंगे।श्री दास ने अधिकारीयों से कहा कि वे  टीम बना कर कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।कैशलेस से देश में 30 प्रतिशत कर चोरी रुकी है जिका सीधा लाभ देश की गरीब जनता के लिए योजना बनाने में किया जा रहा है| श्री दास ने कार्यक्रम में आई राज्य के सभी जिले के महिलाओं से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करें।

AD POST

झारखण्ड के नगर विकास विकास आवास एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्री सी पी सिंह ने कहा कि नोट बंदी का देश की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं हुआ| उन्होंने कहा कि यह कैशलेस कार्यक्रम से देश के अन्दर गरीबी और अमीरी के बीच की खायी ख़त्म हो रही है,श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते है कि सबका साथ हो सबका विकास हो| सब मिल कर इस अभियान को सफल बनाएं, यह आज संकल्प लें।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लुइस मरांडी ने कहा कि आज ख़ुशी का दिन है कि झारखण्ड जैसा पिछड़ा राज्य आज डिजिटल ट्रांजेक्शन में क्षेत्र में पहले स्थान पर है, यह हमारे राज्य के लिए गौरव का विषय है, उन्होंने कहा कि यह गौरव मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास और विभाग के अधिकारीयों के सहयोग से यह हुआ है,हमें सुदूर क्षेत्र में लोगों को कैशलेस के प्रति जागरूक करने की जरुरत है| कार्यक्रम के माध्यम से श्रीमती मरांडी ने सभी राज्यवासियों से अपील किया कि वे अपने क्षेत्र खुद भी कैश लेस ट्रांजेक्शन करें और अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें|

राजस्व भूमि सुधार,कला संस्कृति पर्यटन एवं खेलकूद मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि डॉ आंबेडकर नए भारत के निर्माणकर्ता थे, उन्होंने भारत को विश्व में एक स्थान दिलवाने का काम किया था| श्री बाउरी ने कहा कि देश पिछले 70 वर्षों से से उनके दिखाए रास्ते पर ही चल रहा है| बाबा साहेब ने देश के अन्दर छुआ छूत कि प्रथा को समाप्त किया, जिसके कारन ही आज भारत एक नयी उन्च्यिओन पर पहुँच रहा है| श्री बाउरी ने भीम एप के शुरुवात के लिए देशवासियों को बधाई दी|

कार्यक्रम में स्वागत संबोधन करते हुए श्री सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि बाबा भीम डॉ भीम राव आंबेडकर के 126 वी जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित की गयी है,25 दिसंबर 2016 को डिजिधन कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने शुरू किया था,देश के सभी राज्यों में डिजिधन व्यपार योजना और डिजिधन लकी ड्रा कार्यक्रम के तहत लोगों को जोड़ा जा रहा है,इस कार्यकम की रूप रेखा 8 नवम्बर 2016 को नोट बंदी के समय ही बना ली गयी थी, श्री बर्णवाल ने कहा कि झारखण्ड के रांची, धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया,और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बोकारो और जमशेदपुर के उपायुक्त को प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया,झारखण्ड जागृति योजना के तहत प्रति पंचायत 40 लोगो को जोड़ कर इसे बढ़ने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन विभाग ने लक्ष्य से अधिक 40 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया है, 44 हजार व्यापारियों के प्रशिक्षण के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए 1.19 लाख व्यापारियों को प्रशिक्षित किया,वर्तमान में झारखण्ड के साहेबगंज जिला के प्रत्येक व्यापारी को डिजिधन सुविधा से जोड़ा गया है। चार लाख से ज्यादा लोगों को डिजिधन को लेकर प्रशिक्षित किया गया है।उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग राज्य के वंचित वर्ग के लोग करें।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, विकास आयुक्त श्री अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार
विशेष सचिव श्री सर्वेश सिंघल,प्रधान सचिव, कार्मिक विभाग श्रीमती निधि खरे सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More