![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
रांची : झारखण्ड विधानसभा में आज गुरूवार को मॉनसुन सत्र का चौथा दिन रहा । सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया । झामुमो ने स्थानिय नीति में सशोधन को लेकर कई तिखे सवाल किये और विपक्ष पर सीधा निशाना साधा ।वही कांग्रेस ने सुखा को लेकर सरकार को घेरा । झामुमो के विधायक वेल में आकर नारे लगाने लगे जिसके जवाब में भाजपा के विधायको ने भी नारे लगाये । ये हंगामे यही नही रूके झामुमो विधायक के हंगामें पर सत्ता पक्ष ने भी अपनी जगह पर खडे होकर नारे लगाये और उनका विरोध किया ।विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि झामुमो के लोग सदन को हाईजैक करना चाहते है । और इन सब के बीच सत्ता पक्ष के विधायको ने भारत माता और जय श्री राम के नारे लगाये ।
Comments are closed.