शिक्षा मंत्री व सचिव ने 22 तक वार्ता का भरोसा दिया
रांची ।
अपनी 5 सूत्री मांगों के समाधान के लिए गत 5 सितंबर से आंदोलनरत झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी समन्वय समिति ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर 13 नवंबर के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है झारखंड राज्य अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को रांची के संत जॉन्स उच्च विद्यालय में झारखंड के सभी जिला संगठनों के अध्यक्ष सचिव एवं केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई इस बैठक में संयोजक फादर फ्लोरेंस कुजूर महासचिव फादर ए मिंज महासचिव निरंजन सांडिल महासचिव रमेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया 19 सितंबर 10 अक्टूबर 2 नवंबर एवं 3 नवंबर को मानव संसाधन विकास विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव एवं विभागीय सचिव श्रीमती आराधना पटनायक से शिष्टमंडल मिला है माननीय मंत्री एवं सचिव में शिष्टमंडल को बताया राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर सरकार एवं विभागीय पदाधिकारियों का 15 नवंबर तक व्यस्त कार्यक्रम है ऐसे में 20 नवंबर सोमवार से लेकर 22 नवंबर बुधवार तक विभागीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता संभावित हो सकती है
उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के अनुसार बैठक में विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि 13 नवंबर को रांची में होने वाले जुलूस एवं प्रदर्शन को स्थगित किया जाए 13 नवंबर को ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का पूर्व की बैठक में फैसला हुआ था
गुरुवार की बैठक में तय हुआ कि 22 नवंबर तक 5 सूत्री मांग के स्थाई समाधान हेतु सरकार स्तर पर विभागीय पदाधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की सकरात्मक वार्ता नहीं होने पर किसी भी दिन रांची में केंद्रीय स्तर पर जुलूस एवं प्रदर्शन को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी बाध्य होंगे
Prev Post
Comments are closed.