रांची। झारखंड सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। इसके तहत अब एक्साइज डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी राहुल शर्मा अपने काम के साथ-साथ कमर्शियल टैक्स कमिश्नर के चार्ज में भी रहेंगे।
वहीं, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल राज्य खाद्य निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। साथ ही उन्हें महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
शनिवार को कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपने पदस्थापन के प्रतीक्षा कर रहे 2003 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार टोप्पो को परिवहन विभाग का सेक्रेटरी बनाया गया है। साथ ही वह ग्रामीण विकास (पंचायती राज एवं एनआरईपी, स्पेशल डिवीज़न) के सचिव के एडिशनल चार्ज में रहेंगे।
Comments are closed.