रांची-भाजपा नेता हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता – एके-47, पिस्टल और साढ़े 17 लाख सहित 6 अपराधी गिरफ्तार

103

रांची के पिस्का रेलवे स्टेशन के समीप मारे गये भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है – पुलिस को —पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से साढ़े 17 लाख नकद, एक एके-47 राइफल, करीब एक दर्जन से ज्यादा पिस्टल और सैकड़ों की संख्या में कारतूस बरामद —

पंकज गुप्ता की हत्या अपराधियों ने 11 मार्च की सुबह नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का स्टेशन के पास स्थित रामलाल होटल के बाहर गोली मारकर कर दी थी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो शूटरों ने दिया था–

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. एसएसपी को सूचना मिली थी कि बड़े गिरोह से जुड़े अपराधी हथियार के साथ राजधानी में ठहरे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. —

गलतफहमी में भाजपा नेता की हत्या–SSP RANCHI-

अपराधी किसी दूसरे शख्स की हत्या को अंजाम देने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन गलतफहमी में भाजपा नेता की हत्या हो गई। जानकारी के अनुसार,श्रीवास्तव गिरोह के शूटर दूसरे व्यक्ति की हत्या करने आए थे लेकिन गलतफहमी में उन्होंने भाजपा नेता की हत्या कर दी।–
पूरा मामला गैंगवार का —
रांची एसएसपी ने बताया की पूरा मामला गैंगवार का है। दरअसल, अमन श्रीवास्तव गैंग के कुछ शूटर अपने प्रतिद्वंदी गैंग के एक अपराधी की हत्या करने के इरादे से नगड़ी स्टेशन के पास पहुंचे थे। लेकिन पहचान गलत हो जाने की वजह से उन लोगों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या हजारीबाग कोर्ट में पांडेय गिरोह के द्वारा कर दी गई थी। श्रीवास्तव का हत्या के बाद उसके गैंग को उसका बेटा संभाल रहा है। वही रांची पुलिस ने भविष्य में होने वाला गैंगवार को टाल दिया —और अपराधियों की ग्रीफ्तारी के लिय पुलिस छापेमारी कर रही है —

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More