रांची।
बैंक से लेंन- देंन करने वालों के लिए परेशानी बढनें वाली है क्योंकि बैंक अगले चार दिनों तक बंद हो सकती है। इस लिये आप अपना सारे जरूरी काम छोड़कर 25 तारीख तक बैंक का काम निपटा लें। दरअसल राष्ट्रीयकृत बैंक 26 अक्टूबर से लगातार चार दिन बंद रहेंगे। कठिनाई से बचने के लिए ग्राहक अपना काम – काज 25 अक्टूबर तक निपटा लें तो बेहतर होगा। छठ पर्व को लेकर बैंक 26 – 27 अक्टूबर को बंद रहेगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को इस माह का चौथा शनिवार को लेकर बैंक में छुट्टी रहेगी एवं 29 अक्टूबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेगा। इस प्रकार 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक कुल चार दिन बैंक बंद रहेगा।
Comments are closed.