![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
रांची।
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय में वर्ष 2017-18 में, उचित मूल्य पर धान खरीदने और इसका शीघ्रताशीघ्र भुगतान करने हेतु एक अन्तर विभागीय बैठक मंत्री की अध्यक्षता में हुई।
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक मात्रा में धान खरीद करना और किसानों को दो दिन के भीतर बेचे गये धान का मूल्य का भुगतान कर देना है। इसके बाद उसका धान क्रय केन्द्र से चावल मिल तक किस भांति जाता है और चावल मिल से भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में किन शर्तों पर जाता है, यह काम संबंधित विभागों के अधिकारियों और संस्था का है। सरकार का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है।
विभागीय मंत्री ने निदेश दिया कि इस बार धान की खरीद राज्य सरकार के तंत्र से किया जाय और इसके लिए लैप्पस/पैक्स का अधिकतम उपयोग किया जाय। निजी एजेंसियां धान खरीद को एक व्यवसाय के रूप में देखती है और इससे अपना फायदा अधिक करना चाहती है, भले ही किसानों को उचित दाम मिले या न मिले।
राज्य सरकार ने तेलगांना राज्य में धान खरीद की पद्घति का अध्ययन किया है। इसके अनुसार जो किसान क्रय केन्द्र पर आ जायेगा उसको एक टोकन देकर धान की खरीद की जायेगी और वह धान जिला प्रशासन द्वारा जुटाये गये ट्रको से चावल मिलों में भेजा जायेगा इसलिए क्रय केन्द्र के गोदाम के भर जाने से धान खरीद रूक जाने की दिक्कत समाप्त हो जायेगी। विभाग बहुत जल्द राज्य के चावल मिल मालिकों की भी बैठक करेगी और किसानों से खरीदे गये धान की कुटाई पहले करने का निर्देश देगी। विभागीय मंत्री ने कृषि विभाग को यह बताने का निर्देश दिया कि राज्य में कितने क्षेत्रफल में धान की खेती हुई और किसानों को कितना उन्नत बीज इस वर्ष बांटा गया। उन्होंने सहकारिता विभाग को यह बताने का निर्देश दिया कि राज्य में कितने लैम्पस/पैक्स धान खरीद के लिए सक्षम है। उन्होंने निबंधन सहकारिता समितियों से उन किसानों की सूची मांगी जिससे अपनी धान के फसल का बीमा कराया है। इस वर्ष धान की खरीद की मॉनिटरिंग जिला अधिकारी करेंगे और जिला के अपर समाहत्र्ता प्रत्येक दिन बैठक करेंगे और प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी प्रत्येक दिन प्रखण्ड में जाकर धान खरीद में सहयोग करेंगे। बैठक में विभागीय मंत्री के अलावा श्री विनय कुमार चौबे विभागीय सचिव, / श्री कमल किशोर सोन, सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग/श्रीमती शुभ्रा वर्मा विशेष सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग/श्री विजय कुमार सिंह, निबंधक, सहयोग समितियॉ/निदेशक, श्री सुनील कुमार सिन्हा, खाद्य सार्वजनिक उपभोक्ता निदेशालय/श्री अमित भूषण, महाप्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम, रांची क्षेत्र/श्री रोहित कुमार दास, महाप्रबंधक, झारखण्ड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, विभागीय संयुक्त सचिव श्री विनय कुमार राय, एनआइसी, रांची की श्रीमती शिवानी कोड़ा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.