रांची .।
ऑर्किड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल धनबाद निवासी मोहम्मद जमील हस्सन का आरोप है कि उन्होंने 28 जुलाई को अपनी 15 वर्षीय बेटी सानिया परवीन को बुखार की शिकायत पर एडमिट करवाया था, दो दिनों तक डॉक्टर्स ने सानिया के हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और 30 तारीख की सुबह अचानक उसकी मौत की खबर परिजनों को दी।
वही परिजनों का आरोप है कि सानिया की मौत 29 को ही हो गयी थी, डॉक्टर अपनी लापरवाही छुपाने और बिल बढ़ाने की नियत से परिजनों को इसकी सूचना नहीं दे रहे थे। परिजनों का ये भी आरोप हैं कि उन्हें शव देने से पहले बिल के पैसे चुकाने का दबाव भी हॉस्पिटल प्रबंधन बना रहा है।
रांची में निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की लापरवाही का ये कोई नया मामला नहीं है, इसे पहले रांची भी रांची के कई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर कई बार लापरवाही का आरोप लगे है।
Comments are closed.