रांची।


अल्बर्ट एक्का चौक पर हथियार के साथ नन्द जी यादव नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। व्यक्ति कंबल में छुपाकर रायफल रखा था और जुलुस में शामिल। व्यक्ति खुद को पंच तंत्र का सिक्योरिटी गार्ड बता रहा है। हज़ारों की भीड़ में कपड़ो के अंदर छुपाकर हथियार रखने के बाद उसे पकड़ लेना पुलिस की सफलता है। इसका श्रेय जाता है कोतवाली थाने के मंडल जी को।