रांची-अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासन की है पैनी नज़र

71
AD POST

रांची।
झारखण्ड पुलिस अफवाहों को रोकने के लिए कटिबध्द है।इस पर हम सब को भी सकारात्मक भूमिका निभानी है। विगत दिनों अफवाहों के कारण ही जमशेदपुर में दंगे का प्रयास किया गया जिस पर समय रहते पुलिस ने कंट्रोल किया।इस प्रकार की घटना समाज के लिए शर्मनाक व चिंताजनक है।इस पर हम सब को ही सहयोग करने की आवश्यकता है।
झारखण्ड पुलिस के द्वारा सूचना बतौर विज्ञापन के रूपमे जारी की गई है।सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नज़र है हम सबको इसमे भी सहयोग करना चाहिये।

AD POST

*अफवाह पर ध्यान नहीं दें*
*******************

विगत पूर्व में अफवाहों के आधार पर असमाजिक तत्वों के द्वरा राज्य के समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने कुन्तीस प्रयास कियाजा रहा है ।अफवाह फैलाने वाले देश के दुश्मन है। ऐसे लोगो को बेनकाब करने में झारखण्ड पुलिस की मदद करे।यदि आप के पास अफवाह फैलाने वालों की जानकारी हो तो स्थानीय पुलिस को निम्न नंबरों में सूचित करें।आप का नाम एवम पहचान पुर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा।
***********
इसके साथ यदि दहशत /उन्माद फैलाने वालों की कोई फ़ोटो।वीडियो। सोशल मीडिया का पोस्ट ।वाट्सप ।फेसबुक हो तो नीचे दिए नंबर में भेजें।ऐसे फोटो को आपस में या ग्रुप में कदापि न भेजें।
************
कंट्रोल रूम जमशेदपुर पुलिस
0657 -2431030
********
पुलिस उपाधीक्षक कमपोजित कंट्रोल रूम जमशेदपुर whatsapp no 9431706486
********
कंट्रोल रूम डीजीपी झारखण्ड।
0651 2446607
*****
परमगोपनीय whatsapp no
94307-66488
*****
पुलिस उप महानिरीक्षक चाईबासा
9431706135
*****
निवेदक
झारखण्ड पुलिस

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More