राँची :- राज्य सरकार ने आज अपने विभागीय सचिवों एवं जिला उपायुक्तों सहित विभिन्न पदों पर बैठे 28 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है !


कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया तो छुट्टी पर गये एसकेजी रहाटे को ऊर्जा सचिव के पद से हटाते हुए लौटने पर कार्मिक में योगदान का आदेश दिया गया है।
नाम कहां गये
1. आरके श्रीवास्तव अपर सचिव ऊर्जा, अति. प्र सदस्य राजस्व पर्षद एवं CMD ऊर्जा विकास निगम
2. अरुण कुमार सिंह प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास, अतिरिक्त प्रभार जुडको और आवास बोर्ड
3. केके खंडेलवाल अति प्रभार परिवहन आयुक्त
4. एसकेजी रहाटे कार्मिक में योगदान करेंगे
5. डॉ प्रदीप कुमार अति प्रभार कोल्हान आयुक्त
6. अविनाश कुमार सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध
7. सत्येंद्र सिंह अति प्रभार पर्यटन, कला संस्कृति
8. अरुण सचिव ग्रामीण विकास (ग्रामीण कार्य)
9. ब्रजमोहन कुमार प्रशासक सुवर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना
10. अमिताभ कौशल निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, अति प्र निदेशक एड्स नियंत्रण समिति
11. दिनेशचंद्र मिश्र विशेष सचिव उद्योग एवं खान
12. प्रमोद कुमार गुप्ता डीसी लातेहार
13. सुरेंद्र कुमार विशेष सचिव ऊर्जा
14. विनोद शंकर सिंह अति प्रभार एमडी बिवरेज कॉरपोरेशन
15. राजेश कुमार शर्मा नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम
16. अबुबक्कर सिद्दिकी खान आयुक्त
17. कृपानंद झा निदेशक प्राथमिक शिक्षा
18. रमेश कुमार दूबे डीसी जामताड़ा
19. आशिष सिंहमार संयुक्त सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
20. ए मुथु कुमार डीसी पाकुड़
21. मुकेश कुमार निदेशक राज्य सर्व शिक्षा परियोजना
22. अमित कुमार डीसी जमशेदपुर
23. छवि रंजन संयुक्त सचिव खाद्य आपूर्ति
24. राजेश्वरी बी डीसी रामगढ़
25. ए दोड्डे डीसी धनबाद
26. रवि शंकर शुक्ला डीसी हजारीबाग
27. संदीप सिंह डीसी चतरा
28. शांतनु कुमार अग्रहरि डीसी चाईबासा