राँची।


स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से एक भव्य तिरंगा शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार से निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया साथ ही इस तिरंगा शोभायात्रा में मुख्य रुप से रमेश सिंह, दिलीप गुप्ता,वीरेंद्र गोप, राजेश कर्ण, मोनू विश्वकर्मा, गुड्डू तिर्की, कन्हैया महतो, राकेश कर्ण आदि नेतृत्व कर्ता रहे।।
इस तिरंगा शोभा यात्रा की शुरुआत पहाड़ी मंदिर से की गई जिसमें नगर के विभिन्न जगहों से अपनी-अपनी मंडलियां व झांकियों से लोग आए जिसमें मुख्य रुप से वार्ड 32 से दिलीप गुप्ता, मधुकम से गुड्डू तिर्की, गिरीअंचल हनुमान मंदिर चुना भट्टा से वीरेंद्र गोप, इरगु टोली चूना भट्टा से प्रकाश तिर्की एवं संदीप कुमार रातू से राकेश कर्ण एवं गुलशन कुमार सिंह, पंडरा से श्याम चौधरी पिस्का मोड़ मोड़ से श्याम कुमार पांडेय उर्फ बाबा, देवी मंडप से नीरज सोनी, हिंदू जागरण मंच से सुजीत सिंह,कांटा टोली से राहुल गुप्ता, चुटिया से शक्ति सिंह ,तापस पाल, हिंदपीढ़ी से दीपक गुप्ता कोकर से संजय राय, बूटी मोड़ से विक्रम दा महेश चंद्र, बरियातू से सुनील सिंह अपर बाजार से निक्की यादव ,मनीष यादव राका वर्मा, राहुल शर्मा करीब 10000 की संख्या में इस शोभायात्रा में लोग शामिल हुए और हजारों राष्ट्रध्वज, ताशा पार्टी, झारखंडी ढोल नगाड़ा, देशभक्ति गीतों के साथ पहाड़ी मंदिर से रातू रोड, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, होते हुए शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची वहां पहुंचकर खूब नारे लगाए गए भारत माता की जय, वंदे मातरम वीर शहीद अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा रांची शहर देश भक्ति से झूम उठा और अलबर्ट एक्का चौक पर राष्ट्रीय गान गा कर राष्ट्रीय पर्व को स्वागत किया गया और नौजवानों में जोश भरा गया साथ ही मंच में सभी मंडलियों को बुलाकर उन्हें सम्मान दिया गया
और राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को एक संदेश दी की देश की वीर शहीदों कुर्बानी बेकार नहीं जानी चाहिए भारत युवाओं का देश है और इस देश और राष्ट्र को युवाओं से बहुत उम्मीद है कि अपनी इस युवा शक्ति को पहचाने और उसे सही दिशा में पहचाने नहीं और सही दिशा में लाएं जो राष्ट्रीय हित क्योंकि आप मजबूत होते हैं तो देश मजबूत होगा और देश युवा पीढ़ी युवा पीढ़ी नाज होगी इससे हमारे पूर्वज देश के लिए जो कुर्बानी दी है से भी अपनी आत्मा को शांति मिलेगी और आम लोगों से अपील करता हूं कि राष्ट्रीय पर आपको देश की अन्य पर्व की तरह मनाएं इस से छुट्टी के रूप में ना मनाए और अपने अपने घरों में एक दीप जला कर देश के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दें
शोभा यात्रा को जगह जगह लोगों ने स्वागत किया रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर न्यू मार्केट दुकानदार संघ, प्यादा टोली चौक पर राका वर्मा, राहुल शर्मा सागर वर्मा एवं महावीर चौक पर राजकुमार गुप्ता जी के द्वारा स्वागत किया गया
इस शोभायात्रा में मुख्य रुप से सुजीत सिंह, राकेश करण ,मोनू विश्वकर्मा ,राहुल चौधरी, सावन उराव ,जे पी यादव, अजय सिन्हा ,पिंटू कच्छप, नितेश वर्मा विक्की, बाबू शर्मा राजेश साहू, श्याम कुमार उर्फ बाबा मनीष सिंह, नितिन घोस,सानू झा , नंदकिशोर सिंह चंदेल, , प्रदीप अग्रवाल, अशोक श्रीवास्तव, गगन तिवारी सरवन साहू, राजू साहू, सहित हजारों हजार लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए