*यूपी के नए DGP बोले- गोरक्षा की आड़ में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, जानिए 10 बड़े बयान

91
AD POST

लखनऊ।ञ

यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि सूबे में किसी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान डीजीपी ने गोरक्षा की आड़ में गुंडागर्दी करने वालों को भी सख्त संदेश दिया है.
गौरतलब है कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को ही 1980 बैच के आईपीएस अफसर सुलखान सिंह को नया डीजीपी बनाया है. उन्होंने जावीद अहमद की जगह ली है, जिन्हें अब पीएसी का डीजी बनाया गया है. एक नज़र प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुलखान सिंह के 10 अहम बयानों पर:
यूपी में आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

AD POST

किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता अगर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होगा, तो उसे हम छोड़ेंगे नहीं.
हमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आपराधिक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाए.
किसी भी तरह की गुंडागर्दी पर यूपी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे पारदर्शी तरीके से अपना काम करेगी.
भ्रष्टाचार पर हमारी पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगी!

सादे कपड़ों में एंटी रोमियो स्क्वॉड के जो लोग तैनात रहेंगे, वे हर किसी शख्स से पूछताछ नहीं करेंगे.
केवल आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले लोगों पर ही कार्रवाई होगी. निर्दोष नागरिकों को पुलिस परेशान नहीं करेगी. आदेश के जरिए इसको स्पष्ट किया जाएगा.
गोरक्षा या किसी और नाम से गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है.

पुलिस के काम में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे मामलों (गोरक्षा की आड़ में हमले) में शिकायतकर्ता के नाम का हम खुलासा नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला, जावीद अहमद को हटाकर सुलखान सिंह को बनाया *DGP*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More