मुज़फ्फरपुर,।
डॉक्टरश्री कृष्ण सिंह सेवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सिंह ने राज्य में बढ़ते अपराध पर चिंता जताया है तथा जिले में एक दिन में हुए तीन तीन हत्याओं की घटना की निंदा की है। श्री सिंह ने हत्यारे की शीघ्र गिफ्तारी की मांग की है। मंच का एक प्रतिनिधि मंडल श्रीशशिकुमार के नेतृत्व में कांटी के मृतक अतुल शाही के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।श्रीकुमार ने जिला प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी किये जाने तथा अवैध हथियारों की जप्ती किए जाने की मांग की है।साथ ही अपराध नहीं रुकने की इस्थिति में जिला प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।स्वर्गीय शाही के परिजनों से मिलने वालों में नवल शर्मा,योगेश प्रसाद सिंह,सुरेश प्रसाद सिंहआदि शामिल थे।
Comments are closed.