माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जल संरक्षण अभियान से संबन्धित पत्र जो सभी मुखियागणो के नाम से संबोधित है उक्त पत्र को आज आज प्रखण्ड कार्यालया सभागार मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी मुखियागनो को हस्त गत कराते हुये सौपा गया वर्णित पत्र मे बारिश के पानी ज्यादा से ज्यादा संचय करने हेतु खेतो की मेड़ बंदी , चेक डैम का निर्माण, तालाबो की खुदाई एवं सफाई वृक्षा रोपण इत्यादि गतिविधि संचालित करने हेतु आग्रह किया गया है ताकि खेत का पानी खेत मे तथा गाँव का पानी मे संचय हो सके इस क्रम मे आज प्रखण्ड कार्यालय मे आज उपस्थित मेढ़िया पंचायत के मीखिया श्री मती हलियरनी मुंडु , पश्चिम बदिया के मुखिया पानो सोरेन, पुरुलिया पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सोरेन ,कुइली सुता के मुखिया श्री सालखान मांडी , उतरी बड़ी के मुखिया गौरी शंकर कुदादा को प्रखण्ड प्रखण्ड विकाश अधिकारी सह अंचल अधिकारी द्वारा पत्र सौपा गया ।
Comments are closed.