मुज्जफरपुर : छपरा स्थित केंजरीवाल अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई मौत के बाद परिजनो जम कर हंगामा किया साथ ही अस्पताल क्रमचारीयो के साथ मार पिट के मामले भी सामने आये है परिजनो ने डॉक्टरो से भी हाथापाई पर उतर आये अस्पताल में करिब आधा घंटा हंगामा होंता रहा इस दौरान दुसरे मरिज भी डरे सहमे रहे ।
बताया जा रहा है कि बच्चे के मौत के बाद परिजन जबरन बच्चे की मौत का कारण एईएस रिर्पोट में लिखवाना चाहते थे मना करने पर सुबह हंगामे के बाद दोपहर मे कई लोंगो के साथ आकर मार पीट पर उतर आये ।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 23 जुन को प्रेम पासवान मे अपने 18 माह के बच्चे को भर्ती करवाया था बच्चे के शरीर में खुन की कमी होने के कारण उसे जनरल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था लेकिन मौत के बाद परिजन जबरन एईएस का रिर्पोट बनाने का दवाब डाल रहे थे मना करने पर हंगामा और मार पीट पर उतर आये
Comments are closed.