60वाँ राष्ट्रीय विद्यालय रोल बॉल प्रतियोगिता बढिया प्रर्दशन
संवाददाता,जमशेदपुर,13 जनवरी
झारखण्ड की बालक एवं बालिका रोल बॉल टीम ने इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित 6वाँ मिनी राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता (आयु वर्ग-11) में हिस्सा लिया जिसमे झारखण्ड की बालक टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया, झारखण्ड की बालक टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने लीग मैचेस में हरयाणा को (8-0),गोवा को (12-0) और क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात को (9-2), सेमीफइनल में महाराष्ट्र को (3-2) से हराया तथा फाइनल में उत्तर प्रदेश के हाथो हार का सामना करना पड़ा तथा सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. विजेता टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है.
बालक वर्ग (आयु वर्ग-11)
1. दीपांशु 7. मानव चौधरी
2. संकल्प मिश्रा 8. कौस्तव मालिक
3. मनीष मेश्राम 9. हिमांशु चक्रबोर्ती
4. आकर राज 10. केविन अडेसरा
5. पी.हर्षवर्धन 11. अरविन्द केदिआ
6. वैभव 12. अयनांश
कोच – नरेंद्र कुमार मैनेजर – उमा सिंह
60वाँ राष्ट्रीय विद्यालय रोल बॉल प्रतियोगिता
60वे स्कूल नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में दिनांक- 5 से 9 जनवरी 2015 तक अयोजित हुयी थी. जिसमे बालक एवं बलिका वर्ग के दोनों आयु (14,17) वर्गो में आयोजित हुयी थी. जिसमे झारखंड कि बलिका टीम (आयु वर्ग – 14) और बालक टीम (आयु वर्ग -17) ने तीसरा स्थान हासिल किया. और बालक टीम (आयु वर्ग -14) को क्वार्टरफाइनल में छत्तीसगढ़ से हार का सामना करना पड़ा. झारखंड ने अपनी शुरुआत जीत के साथ किया. झारखंड कि बलिका टीम ने विद्या भारती टीम को (7-0), जम्मू एंड कश्मीर को (8-0), और तेलंगाना को (10-0) गोल के अंतर से हराया तथा लीग मैच में सी.बी.एस.सी. टीम से (4-2) और सेमीफ़ाइनल में महाराष्ट्र से 6 के मुकाबले 4 गोल से हार का सामना करना पड़ा तथा अंत में तीसरे स्थान के लिए झारखंड ने छत्तीसगढ़ कि टीम को (7-4) से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.
दूसरी ओर बालक टीम (आयु वर्ग -17) ने उत्तर प्रदेश को (7-1), बिहार को (9-0), छत्तीसगढ़ को (12-5), और तेलंगाना को (8-1) गोल के अंतर से हराया तथा सेमीफ़ाइनल में सी.बी.एस.सी. टीम से (9-6) के गोल से हार का सामना करना पड़ा तथा अंत में तीसरे स्थान के लिए झारखंड ने उत्तर प्रदेश को (8-2) से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. विजेता टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है.
बालिका वर्ग ( आयु वर्ग-14) बालक वर्ग ( आयु वर्ग-17)
1. वानिया जर्मीन 1. मोनू गुप्ता
2. गुंजन साखरे 2. अर्नाल्ड अन्थोनी
3. अदिति रिंगसिआ 3. मुकेश कुमार मुखी
4. ईशा सोनकर 4. अजय कुमार
5. ईशा रानी 5. अभिजीत दत्ता
6. ऐश्वर्या सिंह 6. जुलेन गोप
7. मल्लिका विश्वकर्मा 7. मोहम्मद ज़ाहिद खान
8. मिथुन डे
कोच – चन्देश्वर कुमार, नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार,
मैनेजर – ज्योति, भावना कुमारी.
इस सफलता पर झारखंड खेल विभाग के निदेशक तथा उप-निदेशक और टाटा स्टील खेल विभाग के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स चार्ल्स ब्रोमिओ ने बधाई दी. झारखंड रॉल बॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनोज कुमार यादव ने टीम के खिलाड़ियों, कोच और सचिव को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाये दी.
Comments are closed.