चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को एजबेस्टन में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मैच में तूफानी पारी खेलने वाले युवराजसिंह को मैन ऑफ दा मैच दिया गया। 41 ओवर में 289 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 33.4 ओवर में 164 रनों पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान के 9 ही खिलाड़ी आउट हुए, जबकि चोट की वजह से तेज गेंदबाज वाहेब रियाज बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली (50) व मोहम्मद हफीज ने (33) रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से उमेश यादव ने 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा व हार्दिक पंड्या ने 2-2 खिलाडिय़ों को पवेलियन की राह दिखाई।
इससे पहले भारत ने रोहित शर्मा (91), कप्तान विराट कोहली नाबाद (81), शिखर धवन (68) व युवराज सिंह (53) के शानदार अद्र्धशतकों की बदौलत 48 ओवर में 3 विकेट पर 319 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत संशोधन कर पाकिस्तान को जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन दूसरी पारी में भी बारिश के खलल के कारण लक्ष्य को दुबारा से संशोधित किया गया।
Comments are closed.