संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
सीवान के बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में एक बार फिर नई बात सामने आई है। इस बार फिर इसके तार राजद के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन से ही जुड़ा बताया जा रहा है।खबर है कि जिले के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर धमकी दी गई। यह धमकी आशा रंजन के मोबाइल पर किसी अनजान शख्स द्वारा दी गई है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि कॉल ने विदेश से की गई है।
आशा रंजन ने सिवान के महादेवा थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।थाने को दिये आवेदन में आशा रंजन ने लिखा गया है कि अज्ञात शख्स ने दुबई से फोन कर धमकी दी है कि शहाबुद्दीन के खिलाफ केस वापस ले लो, नहीं तो तुम्हारे साथ परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर डालेंगे।
आशा रंजन को जिसने फोन किया है वह फोन नंबर दुबई का है जिसमें अज्ञात अपराधी ने उन्हें +671 नंबर से कॉल कर धमकी दी है। फोन पर धमकी देते हुअ कहा गया है कि शहाबुद्दीन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से अपने पति की हत्या का केस वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे इतने टुकड़े करेंगे कि गिन नहीं पाओगी।
बताया जाता है कि बीते 26 दिसंबर की रात को आशा रंजन को एक कॉल आया जिसमें अज्ञात शख्स ने खुद को शहाबुद्दीन का आदमी बताते हुए केस वापस लेने की धमकी दी है। फोन करने वाले ने आशा को ऐसा न करने पर जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है।
इस संबंध में आशा रंजन ने सीवान के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत किया है।
गौरतलब है कि एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की कुछ दिनों पहले उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे अपने कार्यालय से घर को निकले थे। उस मामले में अपराधियों की हुई गिरफ्तार की आधार पर बाहुबली शहाबुद्दीन का नाम सामने आया था। वहीं शाहबुद्दीन इनदिनों जेल में है। आशा रंजन द्वारा उन्हें तिहाड़ भेजने की य़ाचिका सुप्रीम कोर्ट मे दायर की गई है।
इंडियन जर्नलिस्ट्स असोसिएसन।के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम होगी।मै बिहार सरकार से पीडित परिवार की पूर्ण सुरक्षा के साथ साथ धमकी देने वालो की तुरंत गिरफ्तारी की माँग करता हूँ।
