मधेपुरा। जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सुमन को आज मधेपुरा के झल्लू बाबू सभागार में कोसी टाइम्स के दूसरे वर्षगांठ के मौके पर पत्रकारिता में बेहतर कार्य के लिये “पत्रकार सम्मान” से सम्मानित किया गया। श्री सुमन को यह सम्मान मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के हाथों प्रदान किया गया।
इस सम्मान के लिये चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा, पत्रकार याहिया सिद्दिकी, कुंदन कुमार, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, शिक्षक भालचंद्र मंडल, मंसुर नदाफ, जयप्रकाश मंडल, शैलेश कुमार, एचएम प्रमोद पासवान, लोजपा नेता मनौवर हुसैन, काँग्रेस नेता पुरुषोत्तम राम, नवनीत कुमार, अमर कुमार समेत दर्जनों लोगों ने पत्रकार सुमन को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
मालूम हो कि पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री सुमन अब तक आधे दर्जन से अधिक पुरस्कार को पा चुके हैं।
इसके पूर्व श्री सुमन को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा बाबा साहब डा० अम्बेदकर नेशनल फेलोशिप एवार्ड 2013,प्रेमचंद लेखक पुरस्कार,सर्वश्रेष्ठ लेखक पुरस्कार आदि प्राप्त कर चुके हैं।इसके अलावे”सहित्य सुमन”की उपाधि से अलंकृत किये जा चुके है।
युवा पत्रकार संजय कुमार सुमन चौसा निवासी रामोतार आनंद एवं मंजूलता भारती के द्वितीय पुत्र हैं। श्री सुमन ने वर्ष 1992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके है वर्तमान में संजय कुमार सुमन “चम्पारण-न्यूज ब्यूरो प्रमुख कोसी सीमांचल” “बिहार झारखंड न्यूज़” के जिला संवाददाता के साथ-साथ कोसी टाइम्स के “उपसम्पादक” के तौर पर अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।
