इमदाद आलम
चौसा,मधेपुरा
मधेपुरा जिले के चौसा थाना का बुधवार को थाने में लंबित मामलों का जाॅच करते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार को लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिय दिशा निर्देश दिया। साथ ही साथ प्राकृतिक से हुई मौत की जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराने निर्देश दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार दुबे को दिरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकलने के लिए कहा गया जिससे अपराधीयों में दहशत हो और एसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को कहा की चौसा थानें मे फरार चल रहे आरोपी कोवजल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिए और अपराध पंजी का सूची भेजने के लिए कहा गया ताकि आगे की कारवाई एवं उस पर ईनाम की घोषणा की जाय, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सभी पंजी को बारीकी से जाॅच किए ।
पुलिस पिकेट खलीफा टोला पहुंच कर जाॅच कर पुलिस को रहने के लिए कमरा बनवाने की बात जरूरत है। तत्काल पीकेट पर रहने मे पुलिस को काफी परेशानी हो रही है ।
वही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि चौसा थाना की रिपोर्ट संतोष जनक पाई गई।।मौके पर ईस्पेक्टर मो निजामुल हक, ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत, एएसआई राकेश कुमार, ज्योतिष प्रसाद भगत, जमादार हबीबुल्ला अंसारी, अरविंद कुमार भवेश प्रसाद चौधरी, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, अयुब अली, दीपक कुमार , सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
Comments are closed.