प्रणव वर्मा
मुरलीगंज,मधेपुरा

मुरलीगंज प्रखंड से कुछ ही दूरी पर रहटा उच्च विद्यालय के परिसर में दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन हुआ। सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में आस पास के श्रद्धालु मौजूद थे। सत्संग के समापन समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी बेदानंद जी महाराज ने अपने बानी में कहा मानव जीवन की सार्थकता गुरु भक्ति में है । अटल श्रद्धा और प्रेम से गुरु के बताए मार्ग पर चलने से अवश्य ही गुरु कृपा होती है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को सफल बनाने के लिए नियमित ढंग से सदाचार का पालन करते हुए सत्संग तथा ध्यान अवश्य करना चाहिए । वहीं सत्संग में आनंद बाबा ने खाशकर युवाओं के विनम्रता के महत्ता पर प्रकाश डाले जिस सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि श्रद्धा पूर्वक आयु,बल,विद्या, और ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है ।वहीं सत्संग को स्वामी मनीषानंद जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर भक्ति में तीन बातों की प्रधानता है स्तुति,प्रार्थना और उपासना स्तुति से मनोबल बढ़ता है । प्रार्थना से आत्मबल बढ़ता है तथा उपासना से परमात्मा के सानिध्य पहुंचाता है। सत्संग में हजारों की संख्या में सत्संगी उपस्थित हुए। जिसमे मीरगंज,जोरगामा,रहटा रामपुर एवं कई जगहों से सत्संगियों ने सत्संग सुनने उपस्थित हुए। सत्संग को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का सक्रिय योगदान रहा । मौके पर मानिषानंद बाबा,जोरगामा से आए हुए ई. दीपक वर्मा ,सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार रमण, उपेंद्र साह, बालेश्वर यादव, ओम कुमार(मुखिया रहटा), अभिनंदन यादव, गणपत चौधरी, राहुल कुमार वर्मा, बबलू यादव, रजनीश कुमार,बिकाश जैसवाल,अमित यादव सहित कई मौजूद थे।