प्रणव वर्मा
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम बेलोकला में 07 दिवसीय स्व उर्मिला देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का 39 वां वार्षिक आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया गया था। जिसका फाइनल मैच रविवार को मठाई बनाम अरार साहपुर के बीच खेला गया । मैच का उद्घाटन मधेपुरा के जिलाधिकारी मो. सोहैल के द्वारा किया गया। साथ मे मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार तथा ग्राम पंचायत बेलोकला के मुखिया स्वदेश कुमार के साथ अन्य वरिष्ठ गण भी मौजूद थे । मुखिया स्वदेश कुमार ने बताया कि 06 नवंबर को महिला टीम के मैच का उद्घाटन करने आये रमेश ऋषिदेव ने घोषणा किया कि यहाँ के मैदान को जल्द ही स्टेडियम बनवाया जाएगा । जिससे यहाँ के लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है। मैच में रेफरी का कार्य राजेश कुमार तथा उद्घोषक रूपेश कुमार कर रहे थे। मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राम नरेश सिंह, डॉ अमोल राय, संतोष जी,सरपंच श्री बुद्धदेव शर्मा, समिति विधन ऋषिदेव रहे तथा आयोजक स्वदेश कुमार मुखिया सह जिला मुखिया संघ मधेपुरा, व्यवस्थापक के रूप में समाज क्लब बेलोकला तथा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विष्णुदेव ठाकुर तथा कई अन्य का सक्रिय योगदान रहा।
Comments are closed.