मधेपुरा-जिला परिषद सदस्य नेरसलपुर धुरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टिल्हारही का किया औचक निरीक्षण
संजय कुमार
चौसा,मधेपुरा
चौसा प्रखंडान्तर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता ने आज रसलपुर धुरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टिल्हारही का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद वे विद्यालय की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान जिप सदस्य ने एमडीएम भी खाया । खाना की गुणवत्ता से वे संतुष्ट दिखे। उन्होंने विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की प्रशंसा की । इसके बाद श्री मेहता दिमहा गांव पहुँच कर वहाँ प्रस्तावित यज्ञ कार्यक्रम के संदर्भ में लोगों से विमर्श किया ।जिप सदस्य के साथ चौसा प्रखंड उप प्रमुख शशि कुमार दास ,पंचायत समिति सदस्य दिनेश शर्मा, अभिषेक दत्त ,मुकेश कुमार, राजकुमार साह ,समिति प्रतिनिधि पप्पू खान ,मनोज मंडल, खुर्शीद आलम ,कालेश्वर राय आदि शामिल थे ।
Comments are closed.