किशोर कुमार
मधुबनी
अभाविप के जिला संयोजक गीतेश झा के नेतृत्व में चार सदस्यीय शिष्टमंडल ने स्थानीय ललित नारायण जनता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री केदारनाथ झा को छात्रहित में ज्ञापन सौंपा मौके पर जिला संयोजक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहित के मुद्दों पर मुखर होकर सड़क से सरकार तक संघर्षरत रही है। इसी कड़ी में
आज प्राचार्य से मिलकर स्थानीय समस्यों से अवगत कराया। गीतेश झा ने श्री रामनाथ कोविंद को भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई भी दिया। मौके पर छात्र संपर्क प्रमुख चेकितान कौण्डिन्य, नगर मंत्री हिमकर कौण्डिन्य, कन्हैया महाराज और अभिषेक झा भी मौजूद थे। चेकितान कौण्डिन्य ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 28 जुलाई को विश्वविद्यालय में भी ऐसे ही मुद्दों को लेकर विशाल प्रदर्शन करने जा रही है जिसमे हजारों की संख्या में छात्रों का जुटान होगा।
Comments are closed.