किशोर कुमार

मधुबनी:।
हर साल की तरह इस साल भी चला इंडियन पब्लिक स्कूल का दबदबा! सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में शानदार सफलता का परचम लहराया है। रविवार को घोषित सीबीएसई 12वीं के परिणाम में आशा के अनुरूप ही इंडियन पब्लिक स्कूल मधुबनी के छात्रों ने अपेक्षा से अधिक प्रदर्शन कर शहर का नाम रौशन किया है! विद्यालय से कुल 166 छात्रों में से 144 ने प्रथम श्रेणी व 20 ने दुतीय श्रेणी पाकर स्कूल का नाम रौशन किया है।
छात्र-छात्राओं की उपलब्धि : साइंस फैकल्टी में सैफा फातिमा ने 93.6 प्रतिशत, अंकित कर्ण ने 91.8 प्रतिशत और अरहम हबीब ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। वहीं कॉमर्स फैकल्टी में आशीष कुमार 88 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, सुभम कुमार झा 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और प्रशांत कुमार सिंह ने 85.4 फसद अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की निदेशिका निकहत रियाजी तथा प्राचार्य फिरोज आलम ने 12वीं के च्री परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रिजल्ट निकलते ही परीक्षार्थियों व विद्यालय प्रबंधन को बधाई देने के लिए लोग आने लगे हैं!