राज कुमार झा
मधुबनी ।
जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वरस्थान एनएच 57 के समीप एक ट्रैक्टर चालक को कब्जा में लेकर टैक्टर ले कर बदमाश फरार होगया। घटना बुधवार संध्या लगभग सात बजे की बताया जा रहा है। बोलेरो से आये बदमाश अपराधियों ने ट्रैक्टर के चालक सह मालिक के हाथ पैड़ को रस्सी से बांध दिया साथ ही आंख में पट्टी भी बांध दिया और मूंह में कपड़ा डाल दिया ताकि वह शौर न मचा सके। किसी तरह वह अपने बंधन खोल कर वह भैरवस्थान थाना पहुंचा और घटना की आप बीती पुलिस को बताया। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं की है लेकिन वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश के अनुरूप अनुसंधान में जुटी है। पुलिस इस पूरे मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही है। एएसपी निधी रानी ने बताया कि ट्रैक्टर जिस फाईनांस कंपनी से ली गई थी उससे संपर्क साधा जा रहा है।
घटना के बाबत जानकारी है कि झंझारपुर थाना के सुखेत पंचायत के गोधनपुर गांव निवासी अमृत मुखिया के पुत्र राजकुमार मुखिया अपना ट्रैक्टर लेकर बुधवार संध्या एन एच 57 से वापस घर आ रहा था कि बोलेरो सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर रूकवाकर चालक को बोलेरो में बिठा लिया और बोलेरो में ही उसे बांधकर नरूआर के नजदीक सड़क किनारे फेंक दिया तथा ट्रैक्टर लेकर चलता बना। बाद में किसी तरह राजकुमार मुखिया बंधन मुक्त होकर थाना पहुंचा। एएसपी निधी रानी ने कहा कि राजकुमार मुखिया ने जिस तरह बदमाशों के द्वारा बांधे जाने की बात कही है उसमें खुद बंधन खोलना संदेह उत्पन्न करता है। उन्होने कहा कि ट्रैक्टर लोन पर खरीदे जाने की बात सामने आ रही है जिसमें फाइनेंस कंपनी का छह किस्त बकाया था। फाइनेंस कंपनी भी इस तरह की गाड़ियों को जब्त कर ले जाती है। हलांकि इसकी जांच चल रही है। साथ कहा कि पूरी जांच के बाद ही तथ्य सामने आ पाएगा।
Comments are closed.