मधुबनी। लौकही थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर एक बस में लूटपाट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्राकोष्ठ में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मो. अख्तर हुसैन ने बताया कि मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जा रही अमर ज्योति बस के यात्रियों के साथ बीते 2-3 अगस्त की रात्रि में 11 अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के दौरान एक यात्री भरगामा निवासी उदय कुमार ने एक अपराधी मुकेश यादव को दबोच लिया था। इससे बौखलाए दूसरे अपराधी देवनंदन मुखिया ने गोली मारकर यात्री उदय कुमार की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए कुख्यात अपराधी इब्राहिम के नेतृत्व में तीन अन्य अपराधी मुजफ्फरपुर में ही बस पर सवार हो गए थे। जबकि इब्राहिम के भाई व कुख्यात अपराधी इस्माइल के साथ छह अन्य अपराधी भूतहा चौक पर बस में सवार हुए। बस जैसे भुतहा चौक से कुछ दूर आगे बढ़ी तो अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने यात्रियों से करीब 60 हजार रुपये व 17 मोबाइल लूट लिए। एसपी ने बताया कि इस घटना को जिन 11 अपराधियों ने अंजाम दिया था, उसमें चार अपराधियों राजकुमार साह, देवनंदन मुखिया, राम सेवक यादव व लक्ष्मी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। राम सेवक यादव के पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया गया है। वहीं यात्री से लूटे गए एक मोबाइल के साथ-साथ अपराधियों के पास से 13 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है। शेष बचे सात अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।

