राज कुमार झा
मधुबनी।
बिहार में मिड डे मील में हमेशा लापरवाही की शिकायतें मिलती है} कभी कीड़े तो कभी छिपकिली की शिकायत मिलने लाजिमी है एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है} ।आज राजकीय मध्य बिधायलय चनौरागंज स्कूल के छात्र मिड डे मिल के किरा युक्त खाना खाने की अफवाह से बीमार 13 बच्चे को इलाज हेतु लाया गया अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर 2 बच्चे को जि मचलने चक्कर आने से अभिभाभक परेशान हो गए सभी को इलाज के लिए लाया गया है।आलाधिकारी पहुँचे अस्पताल।डॉ रमन पासवान ने बताया मिड डे मील का खाना खाने से कुल 13 बच्चे को इलाज हेतु लाया गया है 2 बच्चे को जी मिचलाने जैसी परेशानी को देखते हुए ors एबं अन्य दवा दिया गया है सभी बच्चे को वैट एंड वाच में रखा गया है वही बिद्यालय के hm कृष्ण कुमार महराज ने अफवाह होने की बात कही है।सभी बच्चे ठीक है झंझारपुर के co हेमंत कुमार दास ने बताया सभी खतरे से बाहर है} सभी का इलाज किया जा रहा है ors का घोल दिया गया है ।जानकारी मिलते ही झंझारपुर sdm विमल कुमार मंडल ,asp निधि रानी , दल बल के साथ पहुंची ।
Comments are closed.