राजकुमार झा
मधुबनी । झंझारपुर मे पंचायत चुनाव के मतगणना के डयूटी मे लगे होमगाडँ के जवानो ने खाना को लेकर जमकर हंगामा किया !उनलोगो का कहना है कि नास्ता ,और खाना समय पर नही दिया जाता है ,काफी कम खाना दिया जाता है हमलोग भुखे रह जाते है!, बता दे कि कल भी मधुबनी के बाबूबरही और अंधराठाढ़ी मे जवानो ने हंगामा कियाथा! जवानो ने कहा केवल ५० गराम ही चावल दिया जाता है भूखे पेट ड्यूटी करना पड़ता है,जवानो ने बिना खाए काम पर लग गए ,जमकर नारेबाजी भी की D.M. गिरिवर दयाल सिहं ने कहा खाना की व्यवस्था मे किसी परकार की कमी नही है ,
