मधुबनी।
जिले के झंझारपुर में एक निजी नर्सिगं होम में बच्चा बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय के सामने संचालित भगवती स्वास्थ्य सेवा सदन में बच्चा बदलने का मामला सामने आया है ।बता दे कि कई बार इस नर्सिंग होम पर कुछ न कुछ आरोप लगता आ रहा है ।परिजनों के अनुसार कल दिन के तीन बजे में बच्चा का जन्म हुआ नर्स के द्वारा जानकारी दी गई कि आप को बेटा हुआ है परिजनों ने खुशी मनाया खूब मिठाई बाटे पर रात करीब 11 बजे दुबारा जानकारी दी गई कि आप को लड़का नहीं लड़की हुई है इसे ले जाइए जिसको लेकर परिजन और डॉक्टर के बीच नोक झोंक शुरू हो गई मामला मारपीट तक जा पहुचा ।संचालक द्वारा मारपीट किया गया।
और परिजनों के द्वारा बच्चे का डीएनए जॉच कराने की मांग की जा रही है धीरे धीरे विवाद बढने लगा मौके पर झंझारपुर थाना पहुॅच कर मामले की जॉच में जुट गई। वहीं नर्सिगं होम संचालक रणधीर कुमार का कहना है कि बच्चे की अदला बदली नहीं की गई है परिजन अगर चाहे तो डीएनए जॉच कर संटूस्टी कर सकते हैं। मारपीट भी नही किया गया है ।ये आरोप गलत है।वता दे कि झंझारपुर में आये दिन निजी नर्सिंग होम में कभी जच्चे बच्चे की मौत तो कभी बच्चा बदलने और बच्चा चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है प्रशासन कुम्भकर्णी निन्द्रा में सोइ हुईहै ।प्रशासन इस सब पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। फीलहाल सभी मामले की जॉच चल रही है।
>
Comments are closed.