अजय धारी सिंह
मधुबनी।
बिहार में जब से शराब का व्यापार ख़त्म हुआ उसके बाद से शराब की तस्करी ने जोर पकड़ा । लेकिन शराबबंदी के कानून के कड़ाई से लागू होने के कारण पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने बहुत बड़े पैमाने पर शराब की बड़ी बड़ी खेप को जप्त किया साथ ही कई अपराधी भी गिरफ्त में आये । यही स्थिति आज भी जारी है । इसी कड़े शराबबंदी का नतीजा है कि आज जिला बेयर हाउस में पड़े 5.5 करोड़ के शराब को नष्ट कर दिया गया है। यह वेयर हाउस मधुबनी के महराजगंज में है। यह जिला का एकलौता बेयर हाउस था जहा से शराब जिले भर में भेजी जाती थी। शराबबंदी के कारण इस बेयर हाउस में 5.5 करोड़ का शराब का स्टॉक पड़ा रह गया था। इस स्टॉक को जिलापदाधिकारी श्री कपिल अशोक एवं सदर एस डी ओ अभिलाषा कुमारी के समक्ष बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया गया है। हालांकि उस समय काफी तेज वर्षा हो रही थी । लेकिन शराब नष्ट करने का समय पूर्व से ही निर्धारित हो चुका था । इसलिये तय समय पर ही शराब को नष्ट कर किया गया। इस क़दम के साथ ही शराब के व्यापार की निशानी का भी खात्मा हो गया।
Comments are closed.