मधुबनी।
जब 13-14 अगस्त को हरलाखी विधानसभा का कई हिस्सा बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हो चुका था, लोग उंचे जगहों पर शरण ले रहे थे, मवेशी बह रहे थे. वहीं पतार में कई परिवार पेड़ों पर चढ़कर जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे, उस समय विधायक जी अपने क्षेत्र में एक अदद नाव की व्यवस्था नही करवा सकें. 15 अगस्त को जब पानी की धारा हरलाखी विधानसभा के क्षेत्र से होते हुए बेनीपट्टी प्रवेश कर गई तो हरलाखी को थोड़ा राहत मिला और हरलाखी के विधायक जी एनडीआरफ की बोट में बैठकर बेनीपट्टी विधायक भावना झा के तरह ही राहत सामग्री के जगह मुस्कान बांटने निकल पड़े. मुस्कान बांटने के क्रम में उन्होंने विभिन्न विभिन्न एंगल में सेल्फी भी ली जिसे वो अपने फेसबुक टाइमलाइन पर पोस्ट किये है. तात्पर्य यह है कि पड़ोसी भी सेल्फी के चक्कर में सेल्फिश हो गया. जब 13-14 अगस्त को जनता त्राहि त्राहि कर रही थी, तब वो कहां थे ??
Comments are closed.