मधुबनी।


लखनौर प्रखंड के उमरी गांव निवासी पत्रकार सह पूर्व मुखिया कमलेश झा (47 वर्ष) नहीं रहे। वे पिछले कुछ वर्षों से बीमार थे। सोमवार की रात दरभंगा स्थित पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम साँस ली। कमलेश झा वर्तमान में लखनौर प्रखंड से दैनिक जागरण के संवाददाता थे। उनके निधन से उमरी गांव ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों को अपूरणीय क्षति पहुंची है। जीवन-पर्यन्त वे समाजसेवा में लगे रहे। दुःख की इस घड़ी में हमलोग उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें । उनका दाह-संस्कार आज मंगलवार देर शाम या बुधवार की सुबह होगी।