किशोर कुमार
मधुबनी / नरार कोठी।
नीतू की शादी 2013 मे कलुआही थाना इलाके के नरार गावं नूनू पासवान के बेटे सुजीत के साथ धूमधाम से हुई थी !शादी के चार साल के बाद ससुराल वाले की मदद करने की सोची औऱ अटूट फैसला कर लिया शिक्षक बनने की लेकिन शिक्षक बनने के लिये बीएड करना पड़ता है और बीएड करने के लिये डेढ़ लाख की ज़रूरत थी ! यह रकम अपने पति से माँग किया करती थी लेकिन सुजीत को अपनी पत्नी का शिक्षक बनना मंजूर नही था !इस बात को लेकर सुजीत और नीतू मे बराबर तकरार हुआ करता था _ बस यही कारण से सुजीत को इतना गुस्सा आया कि अपनी पत्नि नीतू का गला दबाकर हत्या कर दिया ! पुलिस प्राथमिकी दर्ज़ करके जाँच मे जुट गयी है !
Comments are closed.