राज कुमार झा
मधुबनी।
बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों के हौसला बुलंद हैं और वे लगातार तांडव कर रहे है घटना}को अंजाम} दे रहे हैं जी हाँ ताजा मामला अज्ञात अपराधियों ने अरेर थाना क्षेत्र के नगवास पंचायत के नवटोली गांव के नौवीं कक्षा के एक छात्र की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नवटोली और करही गांव के मध्य स्थित एक पुलिया के अंदर फेंक दिया। मृतक की पहचान नवटोली गांव के ब्रम्हदेव साह के सोलह वर्षीय पुत्र राकेश कुमार साह के रूप में की गई है ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को अरेर थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल ने मृतक का शव बरामद कर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दियाहै मृतक के दादा बौएलाल साह ने बताया कि 17 अप्रैल की रात करीब दस बजे से राकेश गायब था। इन्होंने बताया कि गांव के महादेव मंदिर पर उस रात पर्दा का कार्यक्रम चल रहा था, जहाँ उन्होंने राकेश को एक दो लड़कों के साथ अंतिम बार देखा। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। मृतक के परिजनों ने हत्या के संबंध में फ़िलहाल किसी पर अपनी शंकाएं जाहिर नहीं की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी निर्मला कुमारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र ने अरेर थाना पहुंचकर हत्याकांड की गहन तहकीकात में जुट गई डीएसपी ने बताई कि पुलिस ने कांड के उद्भेदन के लिए अपनी कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी है।
राकेश के शव मिलने की सूचना के बाद से परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा है। मृतक के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
Comments are closed.