किशोर कुमार
मधुबनी /लदनियॉ -आखिर कब तक दहेज के दानवो द्वारा बहु की हत्या की की जाती रहेगी! ताज़ा घटना लदनियॉ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढा गांव में शनिवार को सुबह एक बंद कमरे से परिजनो ने 23 वर्षीय गर्भवती महिला रिंकी देवी की लाश बरामद किया. कमरे में लाश होने की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने उक्त महिला के शव को अपने कवजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया वही घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ किया. उधर महिला की मौत की खबर सुनते ही मृतका के मायके पथराही गांव से सैकड़ों की संख्या में लोगो के साथ पहुचे परिजनो ने हत्यारा की गिरफ्तारी किये जाने की मांग को लेकर पथलगाढा गांव के मुख्य सड़क को जाम किया. वही ढाई वर्षीय नंदनी की मां रिंकी देवी की मौत को लेकर मृतक की मां राधा देवी ने अपने दामाद सीयारामसरण चौधरी समेत परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध अपनी पुत्री रिंकी देवी की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने की बात को लेकर नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. उधर दिये गए आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर हत्यारा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया है !मिली जानकारी के अनुसार मृतका के ससुराल के सभी लोग फरार है !
Comments are closed.