राज कुमार झा
मधुबनी।
ज़िले से सटे इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी के कड़ी निगरानी के के बावजूद भी कई अवैध सामानों की तस्करी धरल्ले से हो रही है । तस्करी मॆ शराब ,इलायची , गाँजा , सुपारी एवं अन्य समान । बासोपट्टी थानान्तर्गत खोना एसएसबी कैंप ने आलू प्याज और खाद से लदा पिकप जब्त किया है । एसएसबी कैंप इंचार्ज अनुसार तस्करी का सामन स्थानीय ग्रामवासी भोला सहनी के पुत्र राम लगन सहनी का है । तस्करी एक तरह से प्नशासन के लिए चेलेंज बना हुआ है। यही कारण है कि महज खोना सीमा सुरक्षा कैंप के करीब दो सौ मीटर की दुरी पर राम लगन सहनी का दूकान है , जब इस बाबत एसएसबी कमांडेंट से पूछा गया तो उन्होंने बताया की अभी उपनयन और शादी व्याह का समय है और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से नजदीकी सम्बन्ध है जिसके कारण उनको शादी कार्ड या वहां के किसी जनप्रतिनिधि के लैटर पेड पर लिखवा कर लाने से जरुरी राशन सामग्री ले जाने की अनुमति है । लेकिन उसी के आर में आज पिकअप के अंदर खाद ले जाने की सुचना प्राप्त हुआ हमने जांच किया तो देखा चालीस बोरी आलू प्याज के साथ नौ बोरी डीएपी खाद रखा हुआ है ।हमने त्वरित करवाई करते हुए पिकअप और चालाक को जप्त सामन के साथ हिरासत में ले कर कंपनी हेड कवाटर हरिणे भेज दिया गया है।
