राजकुमार झा
मधुबनी।
उपकारा झंझारपुर में मेनू के अनुसार भोजन की मांग, रात में उपकारा के अंदर रौशनी की व्यवस्था नही रहने का आरोप को लेकर उपकारा के 53 बंदी अनशन पर बैठे मामला झंझारपुर उपकारा का.प्रशासनिक अधिकारी को दिया आवेदन. अनशन से जेल प्रशासन कर रहा इंकार. एसडीओ ने कहा जेल कर्मीयों से होगी जबाब तलब. अलनशन में शामिल मो. इसमाईल, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार मंडल, जिवछ कुमार राय, प्रमोद कामति, कुष्ण यादव, अमरदेव कुमार, मो. फैजूल्लाह, आनंद यादव, मो. आजिम, मुकेश कुमार चैधरी प्रमोद साह, राजेन्द्र यादव, मो. सुन्दर, मो. जैनूल आवेदिन समेत 53 लोगो ने हस्ताक्षर कर कहा है कि जेल मैनूअल के अनुसार बंदियों को भोजन व नास्ता नही दिया जाता ।
मधुबनी
भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरूआर आईबी के समीप बाइक सवार ने पैदल यात्री नरूआर गांव निवासी दुखन सदाय को जबरदस्त ठोकर मार दी. जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीओ विमल कुमार मंडल ने भर्ती कराया. नाजुक हालत को देखते दुखन को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.
Comments are closed.